#SugarcaneRate #Farmers #Tractormarch <br />गन्ना मूल्य बढ़ाने को लेकर किसानों ने बुधवार को करनाल में ट्रैक्टर मार्च निकाला। मार्च में सैकड़ों ट्रैक्टर शामिल हुए। गन्ना संघर्ष समिति की ओर से जारी किए गए प्लान के अनुसार, शुगर मिल से ट्रैक्टर मार्च शुरू हुआ। मार्च नेशनल हाईवे-44 पहुंचा। अब शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरता हुआ सेक्टर-12 में पहुंचेगा, जहां लघु सचिवालय के समक्ष धरना देते हुए सरकार के पुतले का दहन किया जाएगा। <br />